भारत का इतिहास से संबंधित प्रश्नोत्तरी।History of India General Knowledge Quiz।GK Quiz सरकारी परीक्षा में पूछे जाने वाले अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न



आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत हैं,आपके के लिए हम सामान्य ज्ञान विकल्प प्रश्नोत्तरी (क्विज) सीरीज शुरू की है, जो आपको सभी सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का भंडार हैं,विषय के अनुसार विकल्प प्रश्नोत्तरी बनाई गई हैं, जो आपके लिए सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए उपयोगी हैं,जिसे आप हल कर अपने ज्ञान के बारे में पता कर सकते हैं,यह सभी सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
जैसे -SSC,,Railway Exam,NTPC Exam,Bank Exam,Post Office Exam, PSC ,All state Government Exam etc
भारत-इतिहास-प्रश्नोत्तरी।History-India-Quiz।GK-Quiz


1. भारतीय परिषद अधिनियम कब पारित किया गया?




... Answer is C)
1 अगस्त 1861


2. लॉर्ड डलहौजी ने " लोक सेवा विभाग "की स्थापना किस सन में हुई थी?




... Answer is D)
1854 ई .


3. " व्यपगत का सिद्धांत " के कारण किस गवर्नर जेनरल याद किया जाता है?




... Answer is C)
लॉर्ड डलहौजी .


4. भारत में पहली ट्रेन किस गवर्नर जेनरल के कार्यकाल में चली ?




... Answer is C)
लॉर्ड डलहौजी .


5.द एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना कब हुई ?




... Answer is B)
15 जनवरी 1784 ई .


6.रविवार को छुट्टी की शुरुआत किस सन में हुई?




... Answer is D)
1843 ई .


7. भारत का पहला समाचार पत्र " द बंगाल गजट" का प्रकाशन किस सन में हुआ ?




... Answer is A)
1780 ई. .


8. गिरिया के युद्ध कब हुआ था?




... Answer is C)
1740 ई.


9.बहमनी राज्य की स्थापना किस सन में हुई ?




... Answer is D)
1347 ई .


10. भैरोंवाल की संधि -




... Answer is D)
22 दिसंबर 1846 ई. .

अगर यह जानकारी आपको महत्वूर्ण लगी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे।कॉमेंट कर अपनी राय दे। ध्यानवाद।।।।

Post a Comment

और नया पुराने