Chemistry-most-Important-gkQuiz-Hindi-रसायन-विज्ञान-प्रश्न-उत्तर-हिंदीमें-GkQuiz

1. रेडियम की खोज किस वैज्ञानिक द्वारा की गई?




... Answer is D)
रॉबर्ट पियरे तथा मैडम क्यूरी


2. गुब्बारे में कौन-सी गैस भरी होती है?




... Answer is C)
हीलियम .


3. निम्न में से रक्त का पी एच (pH) मान है?




... Answer is A)
7.4 .


4. परमाणु के नाभिक में क्या पाया जाता है?




... Answer is C)
प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन .


5. पेंसिल बनाने में उपयोग किए जाने वाले कार्बन का नाम है?




... Answer is B)
ग्रेफाइट.


6.निम्न में से हंसाने वाली गैस कौन-सी है?




... Answer is C)
नाइट्रस ऑक्साइड .


7. परमाणु सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया था?




... Answer is C)
डाल्टन .


8. निम्न में से पदार्थ की चौथी अवस्था होती है?




... Answer is B)
प्लाज्मा .


9.बायोगैस का मुख्य घटक क्या होता है ?




... Answer is A)
मीथेन .


10. ग्रीन हाउस प्रभाव को प्रभावित करने वाले गैस का नाम क्या है?




... Answer is D)
कार्बन डाइऑक्साइड .


11. निम्न में से पराबैगनी किरणों का अवशोषण करने वाली गैस का नाम क्या है?




... Answer is C)
ओजोन .


12. वायुयान के ट्यूबों में कौन-सी गैस भरी होती है ?




... Answer is B)
निऑन .


13.दहन प्रक्रिया है?




... Answer is A)
रासायनिक प्रक्रिया.


14.शुद्ध जल का पी एच (pH) मान क्या है?




... Answer is C)
7 .


15. " दूध से दही बनना " कौन सा परिवर्तन है?




... Answer is B)
रासायनिक परिवर्तन .


16. चूने के जल को दूधिया कौन सी गैस कर देती है?




... Answer is D)
कार्बन डाइऑक्साइड .


17. सबसे कठोर तत्व कौन सा है?




... Answer is C)
हीरा .


18. " जल का जमकर बर्फ बनना " कौन सा परिवर्तन है?




... Answer is B)
भौतिक परिवर्तन .


19. पोर्टलैंड सीमेंट का आविष्कार किसने किया ?




... Answer is D)
जोसेफ एस्पडीन


20. भोपाल गैस त्रासदी के लिए कौन सी गैस उत्तरदयी थी?




... Answer is C)
मिथाइल आइसोसाइनेट .




अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वह भी इसे पढ़ सकें।और मजेदार आर्टिकल / पोस्ट के लिए हमारे Website को Subscribe करे, आप इसे अपने ब्राउज़र में बुकमार्क में सेव करें ,ताकि आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से आ सके,अगर हमारे किसी भी लेख में कोई टाइपिंग में गलतियां या कुछ ग़लत जानकारी हो तो हमे कॉमेंट कर जरूर बताए हम उस में संशोधन कर उसे सही करेगे। धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने