MadhyaPradesh-gk-quiz-Hindi-मध्यप्रदेश-सामान्य-ज्ञान-क्विज-हिंदी

1. मध्यप्रदेश में एकमात्र आदिवासी विद्यालय कहां पर स्थित है?




... Answer is D)
अलीराजपुर


2. मध्यप्रदेश में न्यूजप्रिंट का कारखाना कहां पर स्थित है?




... Answer is A)
नेपानगर .


3. मध्यप्रदेश में पाए जाने वाले राजकीय वृक्ष का नाम क्या है?




... Answer is D)
बरगद .


4. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होने वाले स्थान का नाम क्या है?




... Answer is C)
पचमढ़ी .


5. मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर का प्राचीनतम नाम क्या है?




... Answer is B)
अवंतिका .


6. मध्यप्रदेश में मंदिरों के लिए प्रख्यात पर्यटन स्थल का नाम क्या है?




... Answer is C)
खजुराहो .


7.इनमें से मध्यप्रदेश में कौन-सी बोली नहीं बोली जाती है?




... Answer is A)
कौरवी .


8. निम्न में से कौन सी नदी मध्यप्रदेश में नहीं बहती है?




... Answer is D)
कृष्णा .


9. निम्न में से मध्यप्रदेश में तेल शोधक कारखाना किस जिले में प्रस्तावित है?




... Answer is D)
सागर .


10. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है?




... Answer is C)
दूसरा .


11. मध्यप्रदेश में कौन सी जनजाति सर्वाधिक संख्या में पाई जाती है ?




... Answer is A)
गोंड .


12. वानिकी अनुसंधान मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?




... Answer is D)
छिंदवाड़ा .


13. संगीत नगरी किसे कहते हैं?




... Answer is C)
मैहर.


14. मैग्नीज राजधानी के नाम से विख्यात जिला कौन-सा है




... Answer is A)
बालाघाट .


15. ताई के नाम से विख्यात कौन है?




... Answer is C)
सुमित्रा महाजन .


16. मध्य प्रदेश कला परिषद की स्थापना किस वर्ष हुई ?




... Answer is D)
1952 .


17. अभय खेल प्रशाल कहां स्थित है ?




... Answer is C)
इंदौर .


18. बरमान मेला कहा लगता है?




... Answer is C)
गाडरवाडा .


19. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कहां स्थित है ?




... Answer is A)
छतरपुर


20. प्रदेश को मध्यप्रदेश नाम किसने दिया?




... Answer is C)
पंडित जवाहरलाल नेहरू .




अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वह भी इसे पढ़ सकें।और मजेदार आर्टिकल / पोस्ट के लिए हमारे Website को Subscribe करे, आप इसे अपने ब्राउज़र में बुकमार्क में सेव करें ,ताकि आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से आ सके,अगर हमारे किसी भी लेख में कोई टाइपिंग में गलतियां या कुछ ग़लत जानकारी हो तो हमे कॉमेंट कर जरूर बताए हम उस में संशोधन कर उसे सही करेगे। धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने