जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी। Biology Quiz


आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत हैं आपके के लिए हम सामान्य ज्ञान विकल्प प्रश्नोत्तरी सीरीज शुरू की है, जो आपको सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का भंडार हैं,विषय के अनुसार विकल्प प्रश्नोत्तरी बनाई गई हैं जो आपके लिए सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए उपयोगी हैं,जिसे आप हल कर अपने ज्ञान के बारे में पता कर सकते हैं,यह सभी सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है,जैसे SSC,Railway Exam,Bank Exam,Post Office Exam, Psc,All Goverment Exam etc
जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी ।  Biology Quiz । 2020



1. मनुष्य शरीर में आवश्यक अमीनो एसिड की संख्या होती है?




... Answer is B)
22


2. महिलाओं को प्रतिदिन कितनी कैलोरी की आवश्यकता होती है?




... Answer is A)
2400 कैलोरी .


3. पुरुषों को प्रतिदिन कितनी कैलोरी की आवश्यकता होती है?




... Answer is B)
3900.


4. सर्वदाता ब्लड ग्रुप होता है?




... Answer is D)
O .


5.मोजेक रोग किस पोधों में पाया जाता है?




... Answer is C)
तंबाकू .


6.गुणसूत्र की रचना किस प्रकार होती है?




... Answer is D)
डीएनए तथा प्रोटीन से .


7.रेबीज किस प्रकार की बीमारी है?




... Answer is A)
विषाणु जनित रोग .


8. रक्त में लाल रंग किस कारण होता हैं?




... Answer is B)
हिमोग्लोबिन .


9. पारिस्थितिक विज्ञान किससे संबंधित है?




... Answer is C)
जीव विज्ञान .


10.मानव शरीर में कितनी हड्डियां पाई जाती है?




... Answer is B)
206 .

अगर यह जानकारी आपको महत्वूर्ण लगी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे।कॉमेंट कर अपनी राय दे। ध्यानवाद।।।।

Post a Comment

और नया पुराने