Constitution-India-Quiz।Gk-Quiz


1.भारत के संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?




... Answer is C)
सर बी एन राव


2. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार किस देश के सावधान से लिया हैं?




... Answer is D)
अमेरिका .


3. भारत के संविधान में कितने प्रकार के आपातकाल का प्रावधान है?




... Answer is B)
3 .


4.राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है?




... Answer is B)
उपराष्ट्रपति .


5.भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है




... Answer is D)
भारत के मुख्य न्यायाधीश .


6.लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु कितनी वर्ष होना चाहिए?




... Answer is A)
25 वर्ष .


7.राज्यसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु कितनी वर्ष होना चाहिए?




... Answer is B)
30 वर्ष.


8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?




... Answer is D)
अनुच्छेद 19 (A) .


9.उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है?




... Answer is C)
राष्ट्रपति .


10. डॉ भीमराव अंबेडकर ने "संविधान का हृदय और आत्मा" किस अधिकार को कहा था?




... Answer is A)
उपचार का अधिकार .




आपके के लिए हम सामान्य ज्ञान विकल्प प्रश्नोत्तरी (क्विज) सीरीज शुरू की है, जो आपको सभी सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का भंडार हैं,विषय के अनुसार विकल्प प्रश्नोत्तरी बनाई गई हैं, जो आपके लिए सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए उपयोगी हैं,जिसे आप हल कर अपने ज्ञान के बारे में पता कर सकते हैं,यह सभी सरकारी नौकरी परीक्षाओं जैसे -SSC,Indian Railway Exam, IBPS, SBI, LIC,Post Office Exam, State-PSC ,UPSC, All State Government Exam Etc के लिए महत्वपूर्ण है। 



यह जानकारी आपको महत्वूर्ण लगी तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ।आप इसे अपने ब्राउज़र में बुकमार्क में सेव कर सकते है ताकि आप हमारी वेबसाइट पे आसानी से विजिट कर सकते है।अगर हमारे किसी भी लेख में कोई टाइपिंग करने में कुछ गलती हो या कुछ गलत जानकारी हो तो हमे कॉमेंट कर जरूर बताए हम उस में संशोधन कर उसे सही करेगे।धन्यवाद।।।।।

Post a Comment

और नया पुराने