भारत का इतिहास से संबंधित प्रश्नोत्तरी।History of India General Knowledge Quiz।GK Quiz सरकारी परीक्षा में पूछे जाने वाले अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न


आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत हैं,आपके के लिए हम सामान्य ज्ञान विकल्प प्रश्नोत्तरी (क्विज) सीरीज शुरू की है, जो आपको सभी सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का भंडार हैं,विषय के अनुसार विकल्प प्रश्नोत्तरी बनाई गई हैं, जो आपके लिए सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए उपयोगी हैं,जिसे आप हल कर अपने ज्ञान के बारे में पता कर सकते हैं,यह सभी सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

जैसे -SSC,,Railway Exam,NTPC Exam,Bank Exam,Post Office Exam, PSC ,All state Government Exam etc
भारत-इतिहास-प्रश्नोत्तरी।History-India-Quiz।GK-Quiz



1. बुलंद दरवाजा का निर्माण किसने करवाया?




... Answer is D)
अकबर


2. सामुगढ़ का युद्ध कब हुआ था?




... Answer is C)
29 मई 1658 ई .


3. परमार वंश के संस्थापक कौन थे?




... Answer is C)
उपेंद्र राज .


4. राजतरंगिणी किसकी रचियता है?




... Answer is A)
पद्ममगुप्त परिमल .


5.परमार वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक कौन था?




... Answer is B)
राजा भोज.


6." न्याय की जंजीर "के लिए किसे याद किया जाता है?




... Answer is D)
जहांगीर .


7." स्थापत्यकला का स्वर्णयुग " किस के शासनकाल को कहा जाता है ?




... Answer is A)
शाहजहां .


8. इतमाद - उद- दौला का मकबरा किसने बनवाया था?




... Answer is C)
नूरजहां बेगम.


9.गुलाम वंश के संस्थापक कौन थे?




... Answer is C)
कुतुबुद्दीन ऐबक .


10. नैषधीयचरितम् के लेखक कौन है?




... Answer is B)
श्रीहर्ष .

अगर यह जानकारी आपको महत्वूर्ण लगी हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे।कॉमेंट कर अपनी राय दे। ध्यानवाद।।।।

Post a Comment

और नया पुराने