हिंदी-साहित्य-सामान्य-ज्ञान-प्रश्नोत्तरी-Hindi-Literature-Gk-Quiz-in-Hindi-Part -1


1. हिंदी साहित्य का इतिहास सबसे पहले किसने लिखा?




... Answer is D)
गार्सा द तासी


2. हिंदी का पहला कवि किसे कहा जाता है?




... Answer is B)
सरहपाद .


3. पृथ्वीराज रासो के रचयिता कौन हैं ?




... Answer is C)
चंद्रबरदाई .


4. आदिकाल को सिद्ध सामंत काल किसने कहा था ?




... Answer is A)
राहुल सांस्कृत्यायन .


5. परमाल रासो के रचनाकार कौन है?




... Answer is B)
जगनिक .


6. नरपति नाल्हा ने निम्न में से किसकी रचना की है?




... Answer is D)
बीसलदेव रासो .


7. पृथ्वीराज रासो किस काल की रचना है?




... Answer is C)
आदिकाल .


8. हिंदी साहित्य में किस काल को " हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग" कहा जाता है?




... Answer is D)
भक्तिकाल .


9. पद्मावत के रचनाकार कौन है?




... Answer is B)
मोहम्मद जायसी .


10. भक्ति काल की कवयित्री मीराबाई का विवाह किसके साथ हुआ था ?




... Answer is C)
भोजराज .


11. मीरा बाई के गुरु कौन थे?




... Answer is A)
रैदास .


12. "भक्ति" शब्द का सबसे पहले उल्लेख निम्न में से कहां किया गया ?




... Answer is C)
उपनिषदों .


13. " रामचरितमानस" किसकी रचना है ?




... Answer is C)
तुलसदास .


14. बंगाल में भक्ति आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?




... Answer is A)
चैतन्य महाप्रभु .


15. " कबीर परिचई " के लेखक कौन है?




... Answer is C)
अनंतदास .


16. "विनय पत्रिका" किसकी रचना है?




... Answer is D)
तुलसीदास .


17. " विनय पत्रिका" किस भाषा में लिखी गई हैं ?




... Answer is C)
ब्रज .


18. रामचरितमानस किस भाषा में लिखी गई है?




... Answer is A)
कौरवी .


19. प्रेम वाटिका के लेखक कौन है ?




... Answer is A)
रसखान


20. अष्टछाप के संस्थापक कौन थे?




... Answer is C)
विट्ठलदास .



अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वह भी इसे पढ़ सकें।और मजेदार आर्टिकल/पोस्ट के लिए हमारे Website को Subscribe करे, आप इसे अपने ब्राउज़र में बुकमार्क में सेव करें ,ताकि आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से आ सके,अगर हमारे किसी भी लेख में कोई टाइपिंग में गलतियां या कुछ ग़लत जानकारी हो तो हमे कॉमेंट कर जरूर बताए हम उस में संशोधन कर उसे सही करेगे धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने